देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना


नई दिल्ली। देश के अगले मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना होंगे। लंबा न्यायिक अनुभव रखने वाले रमन्ना की नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है।

जस्टिस नथालापति वेंकट रमना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब 24 अप्रैल को जस्टिस रमना शपथ लेंगे. जस्टिस रमना वर्तमान चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं. 24 मार्च को वर्तमान चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेजी थी.

जस्टिस एनवी रमना का पूरा नाम नथालपति वेंकट रमण हैं. जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गाँव में एक कृषि परिवार में हुआ था. वह दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी थे. उन्होंने आंध्र प्रदेश न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वह 26 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त होंगे.