राष्ट्रपति की प्रस्तावित उदयपुर व माउंट आबू यात्रा की तैयारियां तेज


जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की 11 व 12 सितम्बर को प्रस्तावित उदयपुर व माउंट आबू (सिरोही) यात्रा की तैयारियों की गुरूवार को शासन सचिवालय के कॉन्फेन्स रूम में समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों एवं जिला प्रशासन को राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुमार ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें। पुलिस व जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें। उन्होंने राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल, प्रवास, यात्रा रूट सहित विषयों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड, सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव जितेन्द्र कुमार उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी एवं उदयपुर, जोधपुर जिले के उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।