देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के लिए आधारशिला रखी. परंपरागत तौर पर भूमि पूजन किया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नई संसद की इमारत आत्मनिर्भर भारत का एक हिस्सा है. यह पहला मौका है जब आजादी के बाद संसद का निर्माण किया जा रहा है क्योंकि इससे पहले मौजूदा संसद का निर्माण 1921 में शुरू करवाया गया था. जब भारत अंग्रेजों के अधीन था. उम्मीद की जा रही है कि इमारत का उद्घाटन 2022 में किया जाएगा जब देश अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा.