प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन, 80 करोड़ लोगों को नवंबर तक मुफ्त अनाज की घोषणा


नई दिल्ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में एक बड़ी घोषणा की है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवंबर तक कर दिया गया है. इसके तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज की योजना का लाभ मिल सकेगा. इस पर 90 हज़ार करोड़ रू. होंगे खर्च.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में यह भी कहा कि जब से देश में अनलॉक-वन हुआ है, व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढती ही चली जा रही. पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे. लेकिन अब वो गंभीरता खत्म हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि 'बीते 3 महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए. इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में भी 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए. भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन मुफ्त दिया गया जो अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना अधिक, ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना और यूरोपियन यूनियन की आबादी से लगभग दोगुने से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज दिया है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया गया है. गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे. अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए होता है. अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है यानि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड.

कोरोना काल में इससे पहले पीएम मोदी अब तक 5 बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी का पहला संबोधन 19 मार्च को हुआ था, जब जनका कर्फ्यू का ऐलान हुआ. उसके बाद 24 मार्च को पीएम ने पहले लॉकडाउन की घोषणा की. 3 अप्रैल को कोरोना का अंधकार भगाने के लिए पीएम मोदी ने दीप जलाने की अपील की. इसके बाद लॉकडाउन 2 और 4 का ऐलान किया.