कोरोना संकटकाल में एक साल तक सांसदों का वेतन 30% कम करने को मंजूरी


कोरोना महामारी के बीच एक साल तक सांसदों का वेतन 30% कम करने को मंजूरी. अब PM सहित सभी मंत्री 30% कम वेतन लेंगे. सांसद निधि फंड भी 2 साल के लिए स्थगित. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों का वेतन भी 30% कम. सभी स्वेच्छा से 1 साल तक 30% कम वेतन लेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला.

गौर करने वाली बात यह है कि भारत में जिस तरह से कोरोना संक्रमण पांव पसारता जा रहा है और जिस हिसाब से आने वाले भविष्य में और ज्यादा मजबूत तरीके से भारत को उसको रोकना होगा उस बीच यह एक महत्वपूर्ण कदम है. अभी देश में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है.