पीएम नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, बोले देश को लॉकडाउन से बचाना है, कोविड अनुशासन का पूरा पालन करें


नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात 8 बजकर 45 मिनट पर कोरोना संकट की मौजूदा स्थिति को लेकर देश को संबोधित किया. 
इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. 

पीएम की बड़ी बात


- देश को लॉकडाउन से बचाना है, कोविड अनुशासन का पूरा पालन करें 

- हमारा प्रयास जीवन बचाने के लिए है, और आर्थिक गतिविधियां भी कम से कम प्रभावित हों, हमारा प्रयास यही होना चाहिए

- चुनौती बड़ी है हौसले से काम लेना है.

- आॅक्सीजन की कमी पर तेजी से काम हो रहा है. 

- अस्पतालों में बेड बढाने की दिशा पर भी बडा काम हो रहा है, बडे कोविड अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं.

- कठिन समय में धीरज नहीं खोना है

- दवाइयों का उत्पादन जरूरतों के मुताबिक बढा दिया गया है.

- मुझे विश्वास है जन भागीदारी की ताकत से हम कोरोना के इस तूफान को भी परास्त कर पाएंगे

- जनता और संस्थाओं के इस संकटकाल में सहयोग पर आभार व्यक्त करता हूं और अधिक से अधिक लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें

- युवा छोटी छोटी कमेटियां बनाकर कोरोना गाइडलान और अनुशासन पालना के लिए आगे आएं, ताकि लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां ही ना आएं

- बाल मित्रों से अपील है घर में ऐसा माहौल बनाए कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग घर से ना निकलें

- ऐसा प्रयास करें की डर का माहौल कम हो, लोग अफवाह और भ्रम की स्थिति में ना आएं

- राज्य सरकारों से अपील है कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में चुनें 

- राज्य सरकारें श्रमिकों को भरोसा बनाए रखें, राज्यों द्वारा दिलाया गया यह भरोसा काफी काम करेगा.