प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को काफी पीछे छोड़ा


नई दिल्ली। दुनिया के कई बड़े ताकतवर नेताओं को पछाड़कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% है।

सर्वे के परिणाम के मुताबिक पीएम मोदी के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63%) का नंबर आता है। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 54 फीसदी रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की 41% की रेटिंग के साथ 11वें नंबर पर हैं।