मेघालय में प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने के प्रयासों के लिए निर्वाचन आयोग की प्रधानमंत्री ने सराहना की


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय में प्रत्येक पात्र मतदाता आसानी से मतदान कर सके, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के महान प्रयास में शामिल सभी लोगों की सराहना की है। निर्वाचन आयोग ने मेघालय में 59 विधानसभा क्षेत्रों में, जहाँ मतदान होने हैं, 974 मतदान टीमों को भेजा है। इसके अलावा, केवल 35 मतदाताओं वाले कामसिंग मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए मतदान टीमों ने घंटों तक दुर्गम इलाकों की यात्रा की और मतदान सामग्री ले जाने के लिए पारंपरिक खासी टोकरियों का इस्तेमाल किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई मतदाता पीछे न छूट जाए। पीआईबी मेघालय के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “यह ईसीआई द्वारा हर योग्य मतदाता को आसानी से मतदान कर पाने की सुविधा को सुनिश्चित करने के महान प्रयास का एक और उदाहरण है। उन सभी को बधाई, जो इन टीमों के हिस्सा हैं। इससे मतदाता भी रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे और हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा।”