इटली के प्रधानमंत्री जुसेपी कोंते ने दिया इस्तीफा


इटली के प्रधानमंत्री जुसेपी कोंते (Giuseppe Conte) ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. कोंते के इस्तीफे के बाद अब इटली में नई सरकार के गठन की संभावना जताई जा रही है. कोंते ने इतालवी राजनीतिक संकटों के अंतिम मध्यस्थ राष्ट्रपति सर्जियो मटारेला को अपना इस्तीफा सौंपा. मटारेला ने उन्हें केयरटेकर के तौर पर आगे के कदमों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया. बता दें कि कोर्ट संकट के बीच लगातार प्रधानमंत्री के काम की आलोचना हो रही थी उन पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते ही ग्यूसेप कोंते सीनेट में विश्वासमत हासिल कर अपनी सरकार को बचाने में कामयाब हुए थे. इसमें उन्हें गठबंधन का भरपूर सहयोग भी मिला था. इस दौरान कोंते के पक्ष में 140 वोट पड़े थे और 16 सांसद हाजिर रहे थे. प्रधानमंत्री के पक्ष में वोट ड़ालने वालों में पूर्व पीएम सिलवियो बर्लुस्कोनी के नेतृत्व वाली मध्य-दक्षिणपंथी विचाारधारा की पार्टी के दो बागी सांसद भी थे. सीनट में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 161 है. बावजूद उनका इस्तीफा बड़े राजनीतिक उलटफेर की ओर संकेत दे रहा है.