महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य कोरोना की फ़र्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं: PM


नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ते हुए कोरोना के मामलों पर बड़ी चिंता जाहिर की है। और उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 'महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फ़र्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है।

PM मोदी ने कहा कि देश में इस बार कोविड संक्रमण की बढ़ोतरी पहले से भी तेज है। हम सब के लिए यह चिंता का विषय है। इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत लापरवाह हो गए हैं: COVID19 स्थिति को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान PM मोदी ने यह बात कही।

PM ने यह भी कहा कि हमारे पास पहले के मुकाबले कोरोना से निपटने के लिए अच्छे संसाधन है। अब हमारे पास वैक्सीन भी है। अब हमारा बल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर होना चाहिए। नाइट कर्फ्यू की जगह कोरोना कर्फ्यू का शब्द इस्तेमाल करे, इससे सजगता बनी रहती है।