पायलट के प्रदेशव्यापी राजनीतिक दौरों का आगाज, बोले- अध्यक्ष बना तब मैंने संघर्ष किया, इसलिए हम सत्ता में आए


कोटा. राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधायक सचिन पायलट ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ हौड़ौती अंचल से अपने दौरे की शुरूआत की। इस मौके पर पायलट का बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला और बड़ी संख्या में भीड़ उनके समर्थन में उमड़ी. राजस्थान में सीएम पद की खींचतान के बीच सचिन पायलट का यह दौरान काफी चर्चा में और अहम रहा। सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद और पायलट आई लव यू के नारों से रेलवे स्टेशन गूंज उठा। ट्रेन ठहराव के दौरान स्टेशन पर सचिन पायलट के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

उधर राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर पायलट ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अध्यक्ष बना तब मैंने संघर्ष किया। इसलिए हम सत्ता में आए हैं। कार्यकर्ताओं के बेस पर ही सत्ता में आए है। जब मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था, तब मैंने और कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। आगे पायलट ने कहा कि हाड़ौती में, इस क्षेत्र में किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष हम लोगों ने किया है। हम सब का सामूहिक दायित्व है कि जो हमारे वर्कर है, कार्यकर्ता है, किसान और नौजवानों की उम्मीदों पर खरा उतरें। हम मिलकर काम कर रहे हैं। हम सब का ध्येय है 2023 में चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने। सचिन पायलट ने आज हाड़ौती अंचल के दौरे के दौरान कोटा में मीडिया से बात करते हुए इशारों में सीएम गहलोत को पर निशाना साधा, और अपने इरादे साफ कर दिए।