फिलीपींस में विमान क्रेश, 92 लोग थे सवार, 17 की मौत, 40 को बचाया गया


मनीला: फिलीपींस (Philippines) में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बीस से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. विमान में कुल 92 यात्री सवार थे, 40 लोगों का बचा लिया गया है. बाकि लोगों की तलाश जारी है.

देश के सेना प्रमुख ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में लैंडिंग के वक्त हुआ. उन्होंने कहा कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर हैं. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सकें. सी-130 के जलते हुए मलबे से अब तक कम से कम 40 लोगों को बचाया गया है.

सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था. सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में सरकारी बल दशकों से अबू सय्याफ़ के चरमपंथियों के संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने ने संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. विमान रनवे पर लैंड करने से चूक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.