चुनाव खत्म, पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर आग लगना शुरू


जयपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम (Election Result) आने के बाद सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी कर दी।

पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी करीब दो महीने से भी ज्यादा समय बीतने के बाद हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे तो डीजल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल उछल कर 90.55 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।

राजस्थान में पेट्रोल 96.98 रु. प्रति लीटर तो डीजल 89.45 रु. पहुंच गया। स्पीड पेट्रोल के दाम 100.03 रु. प्रति लीटर हो गए। आज पेट्रोल 22 पैसे प्रति लीटर तो डीज़ल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ।