राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ


जयपुर। केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी के लिए एक बड़ा कदम उठाए हैं और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल और सस्ता कर दिया है। आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी। इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी। राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस कमी की घोषणा की।

कैबिनेट की बैठक से पहले राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को वैट की दरें कम करने के संबंध में पत्र सौंपा था। इसमें कहा गया है कि सरकार वैट कम करके राज्य को मिलने वाले राजस्व को बढ़ा सकती है। केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कमी करने से राज्य में डीजल पर 12 रुपए व पेट्रोल पर 6 रुपए से ज्यादा की कमी आ गई है।