गुजरात में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) के लगभग 360 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और उद्घाटन किया


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) के लगभग 360 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और उद्घाटन किया। गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज चांदखेड़ा में GSRTC की 321 नई बसों का लोकार्पण, नारणपुरा में AMC द्वारा बनाए गए व्यायामशाला व पुस्तकालय का लोकार्पण और AMC द्वारा नवनिर्मित छरोडी झील का लोकार्पण भी किया। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार गुजरात में विकास के नए आयाम तय कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य राज्य में 25-50 करोड़ के विकास कार्यों की सराहना की जाती है, लेकिन गुजरात में हर महीने हजारों करोड़ के विकास कार्य हो रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में अब तक 16563 करोड़ के विकास कार्य हो चुके हैं, जिनमें पूर्ण और शुरू हुए दोनों प्रकार के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 13000 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को पूरा कर लोकार्पण किया जा चुका है और 2000 करोड़ रुपये के विकास कार्य भी जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं, इस तरह गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18000 करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं। श्री शाह ने कहा इससे पता चलता है कि जिस ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में विकास कार्यों की शुरुआत की थी, उसी ऊर्जा के साथ हम आगे बढ़े हैं।