अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए लोग योग का करें अभ्यास: प्रधानमंत्री  


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस को लेकर लोगों से स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। 

योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय में योग का महत्व और अधिक हो जाता है, जब नॉन-कम्युनिकेबल और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां युवाओं में विशेष रूप से बढ़ रही हैं। मोदी ने अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए लोगों से योग का अभ्यास करने का आग्रह किया है। उन्होंने योग पर एक वीडियो भी साझा किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा;

"आज के समय में योग का महत्त्व और अधिक हो जाता है, जब नॉन-कम्युनिकेबल और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां युवाओं में विशेष रूप से बढ़ रही हैं। इसलिए अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए योग का अभ्यास अवश्य करें।"

बता दें कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. हर साल दुनियाभर में योगा सेशन व योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम कर्नाटक के मैसूर में आयोजित किया जाएगा.