गहलोत और पायलट समर्थक नेताओं को PCC चीफ डोटासरा ने दी वॉर्निंग


जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों के करीबी नेताओं को वॉर्निंग दी है।

सचिन पायलट समर्थक परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के बीच हुई बयानबाजी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सख्ती की बात की है।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए। जो कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और उसके संस्कार रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का किसी को अधिकार नहीं है। इन सब चीजों पर पार्टी आलाकमान ध्यान रख रहा है।

PCC चीफ डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोई कुछ भी बयान दे रहा है। उसे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी देख रही है। केसी वेणुगोपाल की ओर से जो एडवाइजरी जारी हुई है, हर चीज केसी वेणुगोपाल के संज्ञान में है। ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे पार्टी को नुकसान हो। चाहे वह कोई भी नेता क्यों न हो।

रामनिवास गावड़िया के धर्मेंद्र राठौड़ को चापलूसी करके नेता बनने वाले बयान के विवाद पर जलदाय मंत्री महेश जोशी और प्रतापसिंह ने जहां किनारा कर लिया वहीं महेश जोशी ने कहा- बयानों पर पार्टी ने एडवाइजरी जारी कर रखी है। मैं एडवाइजरी का उल्लंघन नहीं करुंगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं करके इससे किनारा कर लिया।