PAYTM ना KARO! Google ने Paytm को प्ले स्टोर से हटाया, 4 घंटे बाद ही वापसी. जानें ऐसी क्या वजह रही


नई दिल्ली. गूगल ने प्‍ले स्‍टोर से पेटीएम का मेन ऐप हटा दिया है. हालांकि इसके बाकी ऐप्‍स अभी मौजूद हैं. गैम्‍बलिंग से जुड़ी गूगल की पॉलिसीज का उल्‍लंघन करने के आरोप पर गूगल प्ले स्टोर ने यह फैसला लिया है. गूगल ने डेवलपर्स को बकायदा इस मसले पर नोटिस भी भेजा था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह एक्शन लिया गया. उधर अचानक हर इस घटनाक्रम से Paytm और उसके ग्राहकों दोनों में हड़कंप मच गया जिसके बाद Paytm कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि ग्राहकों का सारा पैसा सुरक्षित है. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में Paytm पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि हम ऐसे एप को जगह नहीं दे सकते जो ऑनलाइन कैश वाले गेम्स, जुए या सट्टा का आयोजन करते हों. पेटीएम 'PayTM First Games' के ज़रिए पैसे जीतने का दावा करती है.

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद सारा घटनाक्रम इतना तेजी से बदला कि उसको जानकर हर कोई हतप्रद भी था. करीब 4 घंटे बाद में फिर से पेटीएम ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. अब सवाल यह उठता है कि क्या वास्तव में पेटीएम ने गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन किया था या फिर वापस प्ले स्टोर पर आने के पीछे कोई और कारण है.