पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फ़िल्म बनी पठान


नई दिल्ली। पिछले कई सालों से एक सुपरहिट फिल्म की आस लगाए बैठे शाहरुख खान के लिए एक अच्छी खबर है। शाहरुख खान की पठान फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त धमाल मचाते हुए वो वो करिश्मा कर दिखाया है जो अभी तक कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं कर पाई थीं। इस खबर के सामने आने के साथ ही शाहरुख खान के घर में और पठान फिल्म से जुड़े सारे स्टार कास्ट के साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक में जबरदस्त खुशी का माहौल है। पठान ने पहले ही दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह शाहरुख खान के लिए किसी बड़ी लॉटरी से कम नहीं है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसमें वो फिल्में शामिल हैं जिन्होंने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रमेश बाला ने बताया कि, 'पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारतीय फिल्में: बाहुबली 2, 2 पॉइंट 0, कबाली, साहो, आरआरआर, केजीएफ 2 और पठान.' इस तरह इस लिस्ट में अधिकतर फिल्में साउथ की हैं. लेकिन बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म है जिसके नाम यह उपलब्धि दर्ज हुई है.