पाक ने लद्दाख के पास तैनात किए फाइटर प्लेन, हाई-अलर्ट पर भारतीय सेना


नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर से Article 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच इससे लगातार तनाव बढ़ रहा है। तनाव के इन हालातों के बीच पाकिस्तानी सेना एक और नापाक हरकत कर रही है। पाकिस्तानी वायुसेना लद्दाख सीमा के पास अपने लड़ाकू विमान तैनात कर रही है। यह पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सीमा के पास पाकिस्तानी स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किए जा रहे हैं। इस पर सेना और इंटेलीजेस एजेंसी अलर्ट पर हैं। कड़ी नजर हर ना'पाक हरकत पर रखी जा रही है। उधर भारत सरकार को इस बारे में पूरी रिपोर्ट दी जा चुकी है ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। पाकिस्तान वायुसेना के तीन सी-130 परिवहन विमानों को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सीमा के पास पाकिस्तान के स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है। सूचना मिलते ही संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान और उसकी आवाम की हर आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं। भारत की खुफिया एजेंसियों सहित भारतीय थल सेना और वायुसेना लगातार पाकिस्तानी सीमा पर उनकी वायुसेना की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रही है। जानकारी के मुताबिक इस बात की काफी संभावना है कि पाकिस्तान अपने जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को स्कर्दू एयरबेस पर तैनात कर सकता है। गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान को सी-130 मालवाहक विमान अमेरिका ने काफी सालों पहले दिया था। बता दें कि जनरल जिया उल हक की मौत साल 1988 इसी विमान के क्रैश होने से हो गयी थी। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान की सेना सीमा पर युद्धाभ्यास की योजना बना रही है और स्कर्दू में उसकी गतिविधियां शायद इसी का हिस्सा हो। पर भारत किसी भी तरह से विश्वासघाती पाकिस्तान पर भरोसा नहीं करना चाहता और अपनी आंखे सरहद पर मुस्तैद रखे हुए है.