राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए 59 नगरीय निकाय क्षेत्रों में 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के कार्यादेश जारी


जयपुर। कोरोना संकटकाल में सामने आई ऑक्सीजन की किल्लत के बाद अब राजस्थान के हर राजकीय चिकित्सालय को ऑक्सीजन के प्रकरणों में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। राजस्थान के 59 नगरीय निकायों में नगर विकास न्यास, निगम, परिषद एवं पालिकाओं में 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

नगरीय विकास आवासन स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की 48 नगरीय निकायों में 58 ऑक्सीजन प्लांट एवं नगरीय विकास विभाग की 11 नगरीय ईकायों में 47 ऑक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे। ऑक्सीजन प्लांट लगाने की संपूर्ण प्रक्रिया के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में अलग-अलग क्षमता के प्लांट लगाने के लिए निर्धारित तकनीकी मापदण्ड एवं तकनीक का निर्धारण किया है।

यह सभी ऑक्सीजन प्लांट एक वर्ष के संचालन व रखरखाव, 02 साल की वारण्टी के साथ 2 माह में स्थापित किये जायेंगे। इस प्रकार 59 शहरों के राजकीय चिकित्सालयों में स्थित 5,786 हाॅस्पिटल बेड पर प्रतिदिन पाईप के माध्यम से अथवा 10,125 सिलेंडर के माध्यम में प्रतिदिन ऑक्सीजन पहुंचायी जा सकेगी। इस प्रकार कुल 97 मैट्रिक टन ऑक्सीजन राजकीय चिकित्सालयों को उपलब्ध हो सकेगी।  

नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की जिन 48 नगरीय निकायों में प्रथम चरण में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है उनमें किशनगढ़ एवं ब्यावर, सुमेरपुर, कोटपूतली, कुचामनसिटी, सौजतसिटी, भीनमाल, निवाई, केकड़ी, फलौदी में 43-43 बेड़ क्षमता के, बालोतरा, बांसवाडा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, जालौऱ, झुन्झुनु, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही में 86-86 बेड़ क्षमता के, चित्तोड़गढ़, प्रतागढ़, दौसा, डूंगरपुर, टोंक, धौलपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झालरापाटन, मकराना, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, आबू रोड, नाथद्वारा़ 57-57 बेड क्षमता के, सुजानगढ़, निम्बाहेडा, रतनगढ़, सरदारशहर, नवलगढ़, मेड़ता सिटी फतेहपुर, देवली, सूरतगढ़, पिपाड़सिटी, शाहपुरा (जयपुर), रींगस, पिलानी, बामनवास 29 बेड़ क्षमता के लगाये जायेंगे। 

नगरीय विकास विभाग की जिन 11 नगरीय ईकाईयों में प्रथम चरण में 47 ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है उनमें अजमेर, भरतपुर व भीलवाड़ा में 171-171 बेड क्षमता का बीकानेर में 229 बेड क्षमता का जयपुर में 857 बेड क्षमता का जोधपुर व कोटा में 600-600 बेड क्षमता का उदयपुर 343 बेड क्षमता के अवलर में 86 बेड क्षमता के भिवाड़ी में 43 बेड क्षमता के व बाड़मेर में 29 बेड क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे। द्वितीय चरण में शेष रही नगरीय निकायों में 100  के लिए रेट कान्ट्रेक्ट के तहत् एक्सप्रेस ऑफ इंट्रस्ट ईओआई आज जारी कर दी गई है।