जयपुर। प्रदेश के उपस्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ई-उपकरण सॉफ्टवेयर के विभिन्न मॉड्यूल्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 मई से 20 मई तक ऑनलाइन संचालित होगा।
राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉपरपोरशन की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को अजमेर संभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी/एएनएम ई-उपकरण सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में अजमेर संभाग के लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में ई-उपकरण सॉफ्टवेयर, रिपेयर-मेटीनेंस एवं क्रय आदेश आदि के बारे में आईटी टीम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
नेहा गिरि ने बताया कि ई-उपकरण से जुड़े सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिकों को आरएमएससीएल द्वारा भिजवाये जाने वाले उपकरणों की प्राप्ति संस्थान द्वारा तत्काल समय पर ही देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपकरणों का इंस्टॉलेशन स्वास्थ्यकर्मी अपनी उपस्थिति में ही करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों का कर्तव्य है कि अपनी कागजी कार्यवाही कम किए जाने हेतु ई-उपकरण पर ऑनलाइन प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सीएचओ वंदना और एएनएम पार्वती से बात भी की।