नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- नूपुर ने देशभर में लोगों की भावनाओं को भड़काया, पूरे देश से TV पर आकर माफी मांगे


नई दिल्ली। उदयपुर घटनाक्रम के बाद में सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी आई है। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की। SC ने पैगंबर पर टिप्पणी मामले में बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे देश से माफी मांगने के लिए कहा है। इतना ही नहीं कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। बता दें कि शुक्रवार को नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर को लेकर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और नूपुर की ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी ने देशभर में लोगों की भावनाओं को भड़का दिया है। आज जो कुछ देश में हो रहा है, उसके लिए वो जिम्मेदार हैं। कोर्ट ने कहा कि हमने डिबेट को देखा है, उसको भड़काने की कोशिश की। लेकिन उसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, वो और ज्यादा शर्मनाक है।

नूपुर शर्मा और उनकी हल्की जबान ने पूरे देश में आग लगा दी है। वो उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार हैं। नूपुर शर्मा को टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए।