इमैनुअल शार्पेंची और जेनफिर डाउडना को मिला केमिस्ट्री के लिए नोबेल पुरस्कार, इतनी बड़ी है इनामी राशि


स्टॉकहोम. केमिस्ट्री विज्ञान में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार इमैनुअल शार्पेंची और जेनफिर डाउडना को दिया गया है. यह पुरस्कार जीनोम एडिटिंग का तरीका खोजने के लिए दिया गया है जिसकी स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज पैनल ने घोषणा की है. इस पुरस्कार के जरिए अकसर उन कार्यों को सम्मानित किया जाता है, जिनका आज व्यावहारिक रूप से विस्तृत उपयोग हो रहा है.

पिछले साल की बात करें तो इस कडी में लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था. आपको बता दें कि यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है.

नोबेल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक के साथ एक करोड़ स्वीडिश क्रोना जो की भारतीय रुपयों में 8.20 करोड़ की राशि है इनाम में दी जाती है. इससे पहले नोबेल पुरस्कार समिति ने शरीर विज्ञान एवं औषधि क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिकों- हार्वे जे आल्टर और चार्ल्स एम राइस तथा ब्रिटेन में जन्मे वैज्ञानिक माइकल हफटन को देने की घोषणा की थी. इसके अलावा साहित्य, शांति और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए भी नोबेल पुरस्कार दिया जाता है.