नीतीश कुमार ने 7वीं बार CM पद की शपथ ली, BJP कोटे से 2 उपमुख्यमंत्री बने


पटना. बिहार में NDA की जीत के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश ने सातवीं बार बिहार के CM पद की शपथ ली और जेडीयू चीफ लगातार चौथी बार राज्य के सीएम बने. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें राजभवन में सीएम पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे.

नीतीश कुमार के अलावा बेतिया से भाजपा विधायक रेणु देवी और कटिहार से भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. नीतीश कुमार के साथ कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली. 5 मंत्री JDU कोटे से तो 7 BJP कोटे से मंत्री बने. 1-1 मंत्री हम और वीआईपी से बने. उधर इस मौके पर RJD के तेजस्वी यादव ने नीतीश को बधाई देने के साथ तंज कसते हुए उन्हें मनोनीत मुख्यमंत्री करार दिया.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो 7वीं बार सीएम बने हैं.