रात 11 बजे से जयपुर सहित 8 शहरों में नाईट कर्फ्यू की शुरुआत, 10 बजे बंद करने होंगे बाजार, जानें राजस्थान सरकार के आदेश से जुड़ी 10 बड़ी बातें


जयपुर. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान सरकार एक बार फिर से एक्टिव मोड पर है. राजस्थान सरकार ने राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित 8 शहरों में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर की घोषणा कर दी है. 22 मार्च की रात से यह आदेश लागू हो जाएगा. अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा, कुशलगढ़ में रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा 22 मार्च से रात 10 बजे बाद राज्य के किसी भी नगरीय निकाय में बाजार नहीं खुलेंगे. हालांकि आवश्यक सेवाओं पर यह नियम लागू नहीं होगा.

आदेश से जुड़ी 10 बड़ी बातें: