भूटान का पड़ोसी होना हमारा सौभाग्य: PM Modi


भूटान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि भूटान हमारा पड़ोसी देश है. भूटान हमारे इतना करीब है कि हम दोनों मिलकर विकास करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में भूटान आना मेरे लिए सौभाग्य है. भूटान के पीएम के साथ एक संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिलों में भूटान का विशेष स्थान है. मैं खुश हूं कि मैं अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के तुरंत बाद भूटान आया हूं. भूटान में आज हमारे रुपे कार्ड का लॉन्च किया गया है. इससे व्यापार में मदद मिलेगी और हमारी साझा विरासत भी मजबूत होगी. पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने हाइड्रोलिक पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया. बड़ी बात यह रही कि दोनों देशों के बीच हेल्थ, पावर, स्पेस, सैटेलाइट, नॉलेज, रुपे कार्ड के इस्तेमाल समेत पांच करार हुए. प्रधानमंत्री मोदी और शेरिंग ने पनबिजली परियोजना समेत पांच प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.इससे पहले सिंगापुर में भी रुपे कार्ड लांच किया जा चुका है.