लो चीन ले आया अब यह नया वायरस, बुखार के साथ प्रजनन शक्ति कर सकता है खत्म


चीन. दुनिया की आंखों की किरकिरी बना चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अभी उसकी लापरवाही से कोरोना का कहर दुनियाभर में आतंक मचाए हुए हैं, कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम भी नहीं ले रहा है कि एक नए वायरस ने चीन में दस्तक दे दी है. इतना ही नहीं इस वायरस से चीन में लोगों में तेज संक्रमित होने का दौर भी शुरू हो गया है. बड़ी बात यह है कि आमतौर पर यह बीमारी मवेशियों को होती है. और यदि यह बीमारी इंसानों को हो जाए तो संक्रमण से तेज सिरदर्द, बुखार और बेचैनी होती है. यह ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से पुरुषों और महिलाओं के अंडकोष खराब हो सकते हैं. इसके अलावा यह प्रजनन क्षमता और प्रजनन प्रणाली को पूरी तरह से खत्म कर सकता है. बता दें चीन के गांसू प्रांत में अब तक 21,847 लोगों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 4,646 लोग प्राइमरी तौर पर पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, 3245 लोग स्पष्ट तौर पर इस बीमारी से संक्रमित या पॉजिटिव है. गांसू प्रोविंशियल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि इस बीमारी का नाम ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) है. ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) को मेडिटेरेनियन फीवर (Mediterranean fever) भी कहते हैं. यह ब्रूसेला नाम के बैक्टीरिया से होता है. लापवाही का यह नया वायरस चीन में तब फैला जब 24 जुलाई 2019 से 20 अगस्त 2019 तक झोन्गमू लॉन्झोउ बायोलॉजिकल फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री ने इस ब्रूसेला वैक्सीन बनाने के लिए एक्सपायर्ड डिसइंफेक्टेंट का उपयोग किया था. इस वैक्सीन का उपयोग जानवरों के इलाज के लिए होता है. आमतौर पर भेड़-बकरियों के लिए. लेकिन जिस फर्मेंटेशन टैंक में बेकार डिसइंफेक्टेंट रखा था उससे वेस्ट गैस निकल रही थी. जब टैंक खाली किया गया तो जो तरल पदार्थ टैंक से बाहर निकला उसमें ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया थे. इसके अलावा उस तरल पदार्थ से काफी ज्यादा मात्रा में वेस्ट गैस निकल रही थी. इस गैस और तरल पदार्थ की वजह से हवा में बैक्टीरिया फैल गए और ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) बीमारी से ग्रसित हो गए. अब भी हो रहे हैं. हालांकि चीन की सरकार ने सख्ती दिखाते हुए लॉन्झोउ बायोलॉजिकल फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री का वैक्सीन बनाने का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसके बाद उसके यहां बन रही ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) वैक्सीन के स्ट्रेन एस-2 और ए-19 को 15 जनवरी को रद्द कर दिया गया. इस वैक्सीन से जुड़े अन्य सात मेडिकल उत्पादों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया. आठ लोगों को चीन की सरकार ने लोगों की जान जोखिम में डालने के लिए सख्त सजा भी दी है. ब्रूसीलोसिस क्या है? ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) एक ऐसी बीमारी है जो बैक्टीरिया से होता है. ब्रूसीलोसिस, बैक्टीरिया के कारण होने वाली एक बीमारी है जो इंसानों और जानवरों दोनों को प्रभावित कर सकती है. ये बीमारी दूषित खाना खाने से फैलती है, जैसे कच्चा मीट. ब्रूसीलोसिस पैदा करने वाले बैक्टीरिया को "ब्रूसेला" (Brucella) कहा जाता है और ये बैक्टीरिया हवा या किसी खुले घाव के संपर्क में आने से भी फैल सकता है. अगर कोई व्यक्ति बैक्टीरिया से संक्रमित किसी जानवर या जानवरों से मिलने वाले उत्पाद के संपर्क में आता है, तो उसे ब्रूसीलोसिस हो सकता है. कुछ मामलों में ये बीमारी स्तनपान करा रही महिला से उसके बच्चे हो सकती है, इसके अलावा यौन संबंध बनाने से भी ये रोग फैल सकती है. इसमें भूख न लगना, वजन कम होना, पीठ दर्द, बुखार, सुस्ती, पेट दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षण अनुभव होते हैं. अगर आपको फ्लू जैसे लक्षण अनुभव हो रहे हैं और आप किसी ऐसे जानवर के संपर्क में आए हैं जिसे ब्रूसीलोसिस हो सकता है, तो अपने डॉक्टर के पास जाएं.