ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी अगस्त में लेंगे शपथ, इससे पहले उनकी जीत पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?


नई दिल्ली। ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को जीत पर दुनियाभर से बधाई मिल रही है। इस मौके पर भारत के वजीर-ए-आजम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इब्राहिम रायसी को इस्लामिक गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है।

एक ट्वीट के माध्यम से, प्रधानमंत्री ने कहा, “इस्लामिक गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर महामहिम इब्राहिम रायसी को बधाई। मैं भारत और ईरान के बीच मधुर संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

उधर ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी जीत के बाद अब अगस्त में शपथ लेंगे।