राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा


जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है, कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी के बाद 39 लोगों की कार्यकारिणी घोषित हुई. पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं के साथ युवाओं को टीम में शामिल किया गया है. 7 उपाध्यक्ष 8 महासचिव और 24 सचिवों को मिलाकर कुल 39 नामों की घोषणा की गई है. 

गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉ जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर, राजेंद्र चौधरी, रामलाल जाट को प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष बनाया गया है.

जीआर खटाना, हकीम अली, लक्ष्मण मीणा मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी, वेद प्रकाश सोलंकी को महासचिव बनाया गया है.

सचिव की बात करें तो भूराराम सीरवी, देशराज मीणा, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर, जियाउर रहमान, ललित तुनवाल, ललित यादव, महेंद्र खेड़ी, महेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश वर्मा, निंबाराम गरासिया,  फूल सिंह ओला, प्रतीक्षा यादव, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र मूड,  राजेंद्र यादव, राखी गौतम, रामसिंह कस्वा, रवि पटेल, सचिन सरवटे, शोभा सोलंकी, श्रवण पटेल, विशाल जांगिड़ को सचिव बनाया गया है.

बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में पायलट और गहलोत दोनों के खेलों को तवज्जो मिली है.

 

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कहा कि 'राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के लिए कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को धन्यवाद. नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आप सभी कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रम, सिद्धांत एवं विचारधारा को गाँव-गाँव तक पहुंचाने में कामयाब होंगे.'

उधर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी नई कार्यकारिणी को बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.