सरकार की नई गाइडलाइन जारी, 20 सितम्बर से खुलेंगे स्कूल, पूरी क्षमता के साथ चलेंगे सिनेमाघर


जयपुर. राजस्थान सरकार ने कोरोना संकटकाल के दौरान लगाई सख्त पाबंदियों में छूट  देते हुए अब कई रियायतें दी हैं. नई गाइडलाइन जारी कर सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति के आदेश भी जारी किए गए है वहीं छठी से आठवीं तक की स्कूलें 20 सितंबर से तथा पहली से 5वीं तक की कक्षाएं 27 सितंबर से 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ शुरू हो सकेगी.

INDIA HEALTH: इन फलों में छुपा है आपकी सेहत का राज

शादी-विवाह में शामिल होने वालों की संख्या 200 तक रहेगी. इसके अलावा रेस्टारेंट रात 10 बजे तक खुल सकेंंगे. इसी तरह सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स पूर्ण क्षमता के साथ प्रात: 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे. पशु हाट, प्रदर्शनी एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी छूट जारी की गई है. तरणताल 20 सितंबर से शुरू होंगे। प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने आदेश जारी किए हैं.

INDIA HEALTH: नकारात्मकता को कहें अलविदा, जानें जीवन में खुशियों के यह 7 राज