तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प में ना हमारे किसी सैनिक की मृत्यु हुई, ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में बयान द‍िया। रक्षा मंत्री स‍िंंह ने कहा कि हमारे किसी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है, न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस मामले को राजनयिक माध्यमों से चीन के साथ भी उठाया गया है। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे चुनौती देने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले राजनाथ स‍िंंह ने इस मसले पर अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। इस हाई लेवल बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद स्‍थ‍ित अपने दफ्तर में तवांग में हुई भारत चीन झड़प पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मीटिंग की। तवांग में चीनी सेना से झड़प के मसले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर 12 बजे लोकसभा में ल‍िखि‍त बयान पढ़ा। उन्होंने कहा 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में पीएलए के सैनिकों ने अतिक्रमण किया और यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया। इस प्रयास का हमारे सैनिकों ने दृढ़ तरीके से सामना किया। हमारे सैनिकों ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें अपनी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर किया। इस आमने सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोटें आईं। मैं इस सदन को बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई या उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण पीएलए सैनिक अपने स्थान पर पीछे हट गए हैं। इस घटना के पश्चात क्षेत्र के स्थानीय कमांडर ने 11 दिसंबर को अपने चीनी समकक्ष के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में कहा कि चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में 9 दिसंबर की सुबह लगभग 3 बजे पूर्वी तवांग में यांग्त्से के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। दोनों तरफ के सैनिकों ने एक दूसरे को लाठी और डंडों से पीटा। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ के कई सैनिक जख्मी हैं। एलएसी के पास उस रात लगभग 300 चीनी सैनिक भारतीय पक्ष में आ गए थे। वहीं, भारत चीन सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश में हुई झड़प पर चीन का कहना है कि संघर्ष की खबरों के बाद भारत सीमा पर स्थिति स्थिर है।