मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए NEET-2020 का परीक्षा परीणाम जारी


नई दिल्ली. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित ऑल इंडिया एलिजिबिलिटी एग्‍जाम (NEET 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in देखा जा सकता है. ओडिशा के सोएब आफताब ने पूरे 720 अंक प्राप्त करके टॉप पर रहे वहीं उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह ने दूसरी रैंक 2 मिली है. अंतिम उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जा सकते हैं. बता दें कि परीक्षा इस साल 13 सितंबर को आयोजित की गई थी तथा जो छात्र इस डेट पर परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए NTA ने 14 अक्‍टूबर को दोबारा परीक्षा आयोजित कराई गई थी.