जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड, दुनिया भर के दिग्गजों को पछाड़ा


Olympics में भारत ने इतिहास बना दिया है. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल जीत लिया है. टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फाइनल मुकाबले में गोल्ड जीत लिया है. नीरज भाला फेंक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

इससे पहले रेसलर बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया.इसी के साथ भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. इस ओलंपिक में उसने अब तक 7 मेडल जीत लिए हैं.

 

जीत के बाद नीरज चौपड़ा ने कहा कि इस साल सबसे जरूरी अंतर्राष्ट्रीय कंपटीशन खेलना था. सभी ने सहयोग दिया. बीच में मुझे जो 2-3 अंतर्राष्ट्रीय कंपटीशन मिले वे मेरे लिए जरूरी थे. इसी वजह से मैं कंपटीशन खेला. ओलंपिक था लेकिन दबाव नहीं था कि मैं बड़े थ्रोअर्स के बीच खेल रहा हूं.