नवाब मलिक बोले- कंगना रनौत से सरकार पद्मश्री अवॉर्ड वापस ले, जल्द करे गिरफ्तार


नई दिल्ली. अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘भीख में आजादी’ वाले बयान पर बवाल बढ गया है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने 'भारत को आजादी भीख में मिलने' संबंधी एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान पर नाराजगी जाहिर की है और तुरंत कंगना रनौत की गिरफ्तारी कर पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग उठाई है. 
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने 1947 में मिली आजादी की तुलना भीख से करते हुए कहा था कि 1947 में मिली आजादी, आजादी नहीं भीख थी और असली आजादी तो 2014 में मिली है.
जिसके बाद कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. 
24 सेकेंड की एक वायरल क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, '1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.'

बता दें कि इस मामले में कांग्रेस भी लगातार कंगना का विरोध कर रही है.