महिला दिवस पर 'संस्कृति संस्कार के आलोक में- नारी की सार्वभौमिक सत्ता, महत्ता और गुणवत्ता' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


आजादी के अमृत महोत्सव एवं माघ महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान संस्कृत अकादमी, कला एवं संस्कृति विभाग एवं विश्व गुरु दीप आश्रम शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया हेल्थ और करुणा संस्था के सहयोग से हुआ आयोजन

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संस्कृति संस्कार के आलोक में- नारी की सार्वभौमिक सत्ता, महत्ता और गुणवत्ता विषय पर आयोजित की गई.

Womens day

ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सीतापुरा आद्योगिक क्षेत्र में आयोजित  इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर जयपुर हेरिटेज नगर निगम मुनेश गुर्जर , वहीं इस संगोष्ठी की अध्यक्षता वनस्थली विद्यापीठ की कुलपति प्रोफेसर इना शास्त्री ने की. संगोष्ठी  विशिष्ट  अतिथि के तौर पर  करिश्मा हाडा संस्थापक करणी कृपा फाऊंडेशन एवं पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंकज जी ओझा, संस्कृत अकादमी के निदेशक संजय जी झाला, कॉलेज के सीईओ नमन कंदोई शामिल हुए।

azadi ka amrit mahotsav

कार्यक्रम की संयोजका डॉ. दीक्षिता पापड़ीवाल और सह संयोजका पूर्वा आजादी के अमृत महोत्सव एवं माघ महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान संस्कृत अकादमी, कला एवं संस्कृति विभाग एवं विश्व गुरु दीप आश्रम शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया हेल्थ और करुणा संस्था के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया.

संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ता के तौर पर आर.एच.जे.एस. डॉ. चेतना , डॉ. जागृति उपाध्याय, डॉ. कृष्णा गौड़, डॉ. लीना शक्करवाल, डॉ. मधु भट्ट तैलंग, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. सरोज कौशल, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. शालिनी सक्सेना, डॉ. शीला राय ने अपने विचार प्रस्तुत किए.