मुकुटमणि शिरोमणि राजगुरु विद्यागुरु भट्ट राजा सदाशिव विद्वज्जन सम्मान समारोह, कई बड़ी हस्तियों का हुआ सम्मान


जयपुर। सिरहेड्योढ़ी बाज़ार स्थित भट्टराजा जी की हवेली में हर वर्ष की भांति अन्नकुट महोत्सव एवं भट्टराजा सदाशिव विद्वज्जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष प्रोफेसर बनवारी लाल गौड़ (राष्ट्रपति पुरुस्कार सम्मानित संस्कृत विद्वान, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के पूर्व निदेशक तथा डॉ.एस.आर. राजस्थान आयुर्वेद विवि जोधपुर के पूर्व कुलपति) मुख्य अतिथि थे एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी ब्रह्मपरानन्द सरस्वती, आर्ष विद्या तीर्थ, जयपुर रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप कुमार भट्ट, भट्ट राजा सदाशिव फाउंडेशन द्वारा किया गया ।

इस समारोह में विद्या गुरु राजगुरु भट्ट राजा सदाशिव स्मृति विद्वतजन पुरस्कार प्रो. रमाकांत पांडे (संस्कृत विद्वान एवं काव्यशास्त्र, नाट्यशास्त्र, दर्शनशास्र, आधुनिक संस्कृत साहित्य आदि विधाओं के विशेषज्ञ) एवं प्रो. मधु भट्ट तैलंग (देश की प्रमुख वरिष्ठ महिला ध्रुवपद गायिका, बी.बी.सी द्वारा भारत की श्रेष्ठ 100 मोस्ट पावरफुल महिलाओं में से एक) को दिया गया । इस समारोह में कई अन्य गणमान्य अतिथि भी सम्मिलित हुए ।