जिंदा है मोस्ट वाॅन्टेड गोल्डी बरार, हत्या की खबरों का अमेरिकन पुलिस ने किया खंडन


कैलिफोर्निया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वॉन्टेड गोल्डी बरार जिंदा है। कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इसका खंडन करते हुए बताया कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में एक अफ्रीकी शख्स की मौत हुई है। वह गोल्डी बरार जैसा दिखाई देता है। जानकारी के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई उसी समय वहां से गुजर रहे एक पंजाबी शख्स ने गोल्डी बरार की हत्या की बात फैला दी।

अमेरिकी पुलिस ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में गोल्डी बरार की मौत को दावा किया गया था। जिस पर लगातार खबरें भी चलाई जा रही हैं। इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बरार पर मंगलवार शाम को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हमला किया गया था। हालांकि कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने बुधवार को इन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया है।