अच्छी खबर! छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती का फैसला वापस लिया गया


नई दिल्ली. भारत सरकार द्वारा बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती का फैसला वापस ले लिया गया है. छोटी बचत योजनाओं से जुड़े इस फैसले की जानकारी गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके दी. इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बयाज दर घटा दी गई है. लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि यह आदेश गलती से निकल गया था. वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें पहली जैसी बनी रहेंगी, जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं यानी मार्च 2021 वाली दरें ही लागू रहेंगी'