हरदीपपुरी पेट्रोलियम, अनुराग ठाकुर खेल एवं युवा मामलात, धर्मेन्द्र प्रधान शिक्षा मंत्री बनाए गए, मोदी कैबिनेट में और किसे क्या मिली जिम्मेदारी मिली, यहां पढें


नई दिल्ली. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में 43 को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो की घोषणा की है. पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं हरदीपपुरी को पेट्रोलियम डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है. अनुराग ठाकुर खेल एवं युवा मामलात मंत्री होंगे, अनुराग ठाकुर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ युवा मामलों का जिम्मा संभालेंगे. धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. पीयूष गोयल वाणिज्य उद्योग कपड़ा मंत्री, भूपेन्द्र यादव को श्रम विभाग एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति​रादित्य सिंधिया को बनाया गया है. मनसुख मंडाविया स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे. किरण रिजीजू कानून मंत्री होंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की निगरानी करेंगे। ​​अमित शाह गृह मंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय की निगरानी करेंगे। अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री के साथ आईटी और संचार मंत्री होंगे। 

मिनाक्षी लेखी विदेश राज्य मंत्री, पशुपतिनाथ को इस्पात मंत्री बनाया गया. मनसुख मंडाविया स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे।