विधायक खरीद-फरोख्त के आरोपी विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा का कांग्रेस से निलंबन वापस


जयपुर. राजस्थान की सियासत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपी रहे सचिन पायलट खेमे के दो वरिष्ठ विधायकों का निलंबन कांग्रेस ने वापस ले लिया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अविनाश पांडे के मुताबिक इन दोनों विधायकों का निलंबन आलाकमान से चर्चा के बाद में वापस लिया गया है. 

इसके साथ ही अब यह दोनों विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा कांग्रेस में सक्रिय विधायक के तौर पर काम कर सकेंगे.

आपको बता दें पिछले दिनों भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था और पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. दोनों पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने के आरोप लगे थे और एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने सरकार गिराने की बात कही है. एक अन्य ऑडियो विश्वेन्द्र सिंह का बताया गया था.