पायलट ने कहा आप तो मुंह खोलो जितना पैसा चाहिए मिलेगा: गिर्राज सिंह मलिंगा, कांग्रेस विधायक


जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच लगातार आ रहे बयान लोकतंत्र पर सवाल खड़े करने लगे हैं. अब ताजा बयान राजस्थान की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का आया है जिसने राजनीतिक गलतियारों में हड़कंप मचा दिया है.

मलिंगा ने सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'उन्हें बीजेपी ने नहीं बल्कि खुद सचिन पायलट ने करोड़ों रुपए का ऑफर दिया था. यह ऑफर पायलट के घर खुद पायलट ने उन्हें दिया था.' मलिंगा ने कहा कि '35 करोड़ रुपए तक का मुझे ऑफर दिया गया था लेकिन मैंने मना कर दिया.'

मलिंगा ने होटल फेयरमोंट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि 'आप तो मुंह खोलो जितना पैसा चाहिए बताइए, मिलेगा. लेकिन मुझे गद्दारी नहीं करनी थी इसलिए मैंने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया.'

इस पूरे बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया हैं क्योंकि मलिंगा ने पायलट पर सीधे खरीद फरोख्त के आरोप लगा हैं. मलिंगा का कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बता दिया था. हालांकि उन्होने इसकी कोई भी रिकॉर्डिंग या सबूत होने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा कि जब भी उनसे पूछताछ होगी तो वो अपना बयान देने के लिए पहुंच जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैन पायलट साहब को भी ऐसा न करने और पार्टी न तोड़ने के लिए समझाया था लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने जल्दबाज़ी करदी.

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले जब राज्यसभा चुनाव थे तब मलिंगा ने कहा था कि उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला ना किसी से बात हुई ना ही मैं किसी पर झूठे आरोप लगाता.

उधर पायलट की इस पूरे मसले पर प्रतिक्रिया आई. विधायक गिर्राज सिंह मंलिंगा द्वारा लगाए गए आरोपों को सचिन पायलट ने आधारहीन बताया. कहा, 'मैं आरोप लगाने वाले विधायक के खिलाफ उचित, सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करूंगा. मुझे पता है मेरी छवि खराब करने वाले और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे. मेरी निष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. यह राजस्थान सरकार के नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा है. आरोपों से आहत हूं लेकिन आश्चर्यचकित नहीं.'