राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली विधायक भजनलाल शर्मा ने


जयपुर। राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित समारोह में राजस्थान के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की। भजनलाल के साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। इस मौके पर राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी ने कहा कि जनता ने भजनलाल को बहुत प्यार दिया, मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। राज्य का विकास होना चाहिए।

Bhajan lal sharma

बता दें कि भजनलाल शर्मा सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। लंबे समय से वे संघ से जुड़े हुए हैं। साथ ही पार्टी में भी उनकी अच्छी पकड़ है। भजनलाल शर्मा की उम्र 55 साल है। वे पोस्ट ग्रेजुएट हैं। शर्मा मूलरूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। लेकिन, पार्टी ने उन्हें जयपुर जिले की सांगनेर विधानसभा सीट से पहली बार टिकट दिया था। जहां से जीत दर्ज कर वे विधायक बने और राजस्थान के सीएम पद पर पहुंचे।