मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी को की शिकायत, कार्रवाई की मांग


मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज मिर्जापुर को हिंसक बताया है. वेब सीरीज की जमकर आलोचना करते हुए इस वेज सीरीज के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग की है. सोशल मीडिया पर सांसद अनुप्रिया पटेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टेग करते हुए लिखा कि 'माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवं माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है, यह समरसता का केंद्र है, मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है.' इसके बाद अनुप्रिया ने एक और ट्वीट कर लिखा कि 'मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए. @PrakashJavdekar @narendramodi @myogiadityanath.' ट्वीट में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मंत्री प्रकाश जावडेकर से भी जांच की मांग की गई है. अनुप्रिया का मानना है कि मिर्जापुर सीरीज में जैसा चित्रण उनके संसदीय इलाके का किया जा रहा है वैसी हिंसात्मक छवि मिर्जापुर की नहीं है. गौरलतब है कि मिर्जापुर वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. पहले यह सीरीज 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अचानकर इसे कुछ घंटों पहले रात को ही रीलीज कर दिया गया. मिर्जापुर 2 में दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के काम की जहां जमकर तारीफ की जा रही है वहीं इस सीरीज के प्रति दीवानगी भी देखी जा रही है. सीरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इसके प्रोड्यूसर हैं. इस वेब सीरीज को जो रेस्पोंस मिला है वो चर्चा का विषय है लेकिन इस बीच देखना होगा सांसद अनु​प्रिया की शिकायत पर केन्द्र और राज्य सरकार क्या कदम उठाती है.