मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का पहला गोल्ड


भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का पहला गोल्ड मैडल जीत लिया है। मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटेंप्ट में 109 किलो ग्राम का भार उठाया और अपने लिए गोल्ड मेडल पक्का किया। यह लिफ्ट कॉमनवेल्थ और कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड है।

खास बात यह है कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता तीसरा पदकभारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन मेडल जीते हैं और तीनों पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. 30 जुलाई (शनिवार) को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में भारत का 128वां पदक है. भारत से ज्यादा पदक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को मिले हैं.

बता दें कि मीराबाई चानू ने इससे पहले गोल्ड कोस्ट 2018 में भी गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में 44 गोल्ड, 49 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज मेडल जीता है।