हैदराबाद में जन्मे भारतवंशी सत्या नडेला ने बढ़ाया देश का मान, Microsoft ने अब CEO से बनाया चेयरमैन


भारत की काबिलियत का डंका पूरी दुनिया में बजता साफ देखा जा सकता है। अब एक और भारतवंशी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला अब माइक्रोसॉफ्ट( Microsoft Corp) के चेयरमैन बना दिए गए हैं. इस प्रमोशन के बाद नडेला जॉन थॉम्पसन का स्थान लेंगे.

satya nadella microsoft

बता दें कि सत्या नडेला साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने थे. इसके बाद उनके कई मिशन सफल रहे। LinkedIn, Nuance कम्युनिकेशंस और ZeniMax जैसी कई कंपनियों के अरबों डॉलर के अधिग्रहण में सत्या नडेला की जबरदस्त परफॉर्मेंस की सराहना की गई. माइक्रोसॉफ्ट ने इस मौके पर एक बयान में कहा है कि थॉम्पसन अब प्रमुख इंडीपेन्डेंट डायरेक्टर रहेंगे. थॉम्पसन साल 2014 में बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने थे.

भारत के हैदराबाद में साल 1967 में सत्या नडेला का जन्म हुआ था. उनके पिता एक प्रशासनिक अधिकारी और मां संस्कृत की लेक्चरर थीं. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से करने के बाद साल 1988 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इले​क्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.