जयपुर। सिविल लाइन्स से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और आभार जताया। इस दौरान जेपी नड्डा ने गोपाल शर्मा से चुनावी तैयारियों और विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक फीडबैक भी लिया। यह मुलाकात भाजपा मीडिया सेंटर पर हुई। इस दौरान गोपाल शर्मा ने नड्डा का क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर आभार भी व्यक्त किया और उन्हें भाजपा की जीत का भरोसा दिलाया। इस मुलाकात के दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता भी मौजूद रहे।