हाथरस दरिंदगी मुद्दे पर सियासत तेज, मीडिया कवरेज पर रोक, प्रियंका गांधी ने वाल्मीकि मंदिर का रुख किया


उत्तर प्रदेश. हाथरस (Hathras) में दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी के मामले में लगातार मीडिया की सख्त रिपोर्टिंग के बाद यूपी सरकार ने कवरेज स्थल पर जाने से मीडिया को भी रोक दिया, मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगा दी गई. हाथरस में मीडिया कवरेज पर रोक लगाने के बाद स्थानीय एएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि जब तक SIT काम कर रही है तब तक मीडिया को गांव में जाने की अनुमति नहीं होगी. जांच प्रभावित न हो इसलिए रोक लगाई गई है. मौजूदा कानून-व्यवस्था को देखते हुए राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल पर रोक लगी रहेगी. जब तक प्रशासन तय न कर ले कि अब गांव का माहौल मुफीद है. उधर पीड़ित परिवार से मिलने जाने से यूपी पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर का रुख किया. शुक्रवार को वो अपने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वाल्मीकि मंदिर में पहुंची और यहां प्रार्थना सभा में शामिल हुईं. वाल्मीकि मंदिर पहुंची प्रिंयका गांधी वाड्रा ने कहा कि वो यहां प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए आई हैं. मंदिर में प्रियंका ने भगवान वाल्मीकि को नमन किया और मंदिर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए. इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि 'पीड़ित परिवार को सरकार की कोई मदद नहीं मिली. उसका परिवार अकेला महसूस कर रहा होगा. हम राजनीतिक दबाव सरकार पर डालेंगे. हमारी बहन के साथ न्याय नहीं हुआ. हम अपनी बहन को न्याय दिलवाएंगे. जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा हम शांत नहीं बैठेंगे.' प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले में योगी सरकार के रवैये की आलोचना की.