इंतज़ार खत्म! रूस में अगले सप्ताह से लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन


जयपुर. कोरोना संकट के बीच रूस में अगले सप्ताह से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़े पैमाने पर कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक तौर पर 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन के स्वैच्छिक टीकाकरण अभियान को शुरू करने के आदेश दिए हैं. रूस अगले कुछ दिनों के भीतर 2 मिलियन कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगा.

बता दें कि रूस ने पिछले महीने कहा था कि उसका 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन ट्रायल के दौरान 92% कारगर पाया गया है.  इस कड़ी में रूस में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के तहत सबसे पहले शिक्षकों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.