यह दो कारें भारतीय बाजार में लॉन्च, लुभा रहीं हैं सबको


नई दिल्ली. ऑटो सेक्टर में मंदी की निराशा के बीच बड़ी उम्मीदों से भारतीय बाजार में दो बेहतरीन कार लॉन्च की गई हैं. साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने जहां भारत में अपनी पहली कार किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के जरिए बाजार में कदम रखा है, वहीं Maruti Suzuki ने अपनी XL6 नई कार लॉन्च की है. वैसे काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस का इंतजार हो रहा था, जो आखिरकार खत्म हो गया. कंपनी ने पहले से ही किआ सेल्टोस की बुकिंग शुरू कर दी थी. किआ सेल्टोस की बुकिंग 16 जुलाई से शुरू हो चुकी थी. मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एमपीवी XL6 भी लॉन्च कर दी है.

Kia Seltos क्यों है खास-

Kia Seltos की कीमत 9.69 लाख से शुरु है. इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, निसान किक्स, महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से है. इन कारों की कीमत 10 से 20 लाख रुपये के बीच है और Kia Seltos की कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 15.9 लाख के बीच है. किआ मोटर्स इंडिया देशभर के 160 शहरों में इसकी सेल शुरु कर रही है. यह दो वेरिएंट टेक लाइन और जीटी लाइन में है. ये दोनों वेरिएंट पांच सब-वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं. Kia Seltos एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) है. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर मिलेंगे. जीटी लाइन में कंपनी टेक लाइन वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दे रही है. इस लिस्ट में साइड और कर्टेन एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर सिस्टम, हेड्अप डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर प्रमुख हैं. किआ सेल्टोस के टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस डीजल ऑटोमैटिक में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी मिलेंगे. इस लिस्ट में फ्रंट ग्रिल पर जीटी बैजिंग, फॉक्स स्किड प्लेट, साइड सिल और ब्रेक क्लिपर पर रेड हाइलाइटर आदि शामिल हैं. जीटीएक्स प्लस के केबिन में स्टीयरिंग व्हील, सीट और गियरनोब पर रेड कलर की स्टिचिंग दी जाएगी. सीट बैकरेस्ट पर जीटी लाइन बैजिंग मिलेगी. जीटी लाइन में कंपनी ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम का विकल्प भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि Kia Seltos का माइलेज 16.8 किमी/लीटर है. मैनुअल डीज़ल वेरिएंट, ऑटोमैटिक डीज़ल वेरिएंट, मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट,ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 16.8 किमी/लीटर है.

Maruti Suzuki XL6 क्यों है खास-

इसकी कीमत 9.79 लाख रुपये से 11.46 लाख रुपये के बीच है. यह 6 सीटर कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है. मारुति एक्सएल6 एसयूवी की तरह बोल्ड, स्पोर्टी और प्रीमियम दिखती है. मारुति एक्सएल6 को 2 वेरियंट लेवल (Zeta, Alpha) में बाजार में उतारा गया है. मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के आधार पर यह 4 ऑप्शन में उपलब्ध है. जेटा-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 9,79,689 और ऑटोमैटिक की कीमत 10,89,689 रुपये है. अल्फा-मैन्युअल गियरबॉक्स का दाम 10,36,189 रुपये और ऑटोमैटिक कीमत 11,46,189 रुपये है. मारुति एक्सएल6 में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 103hp का पावर और 138Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं. इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है. एक्सएल 6 में फ्लोटिंग रूफ, रूफ रेल्स और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं. साइड में दी गई गहरी लाइन इसके साइड लुक को दमदार बनाती हैं. एमपीवी में 3 लाइन में 6 सीटें हैं. दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स दी हैं. दूसरी लाइन वाली सीट्स झुकाई जा सकती हैं, जिससे तीसरी लाइन वाली सीट्स पर बैठने वालों को आसानी रहे। स्टीयरिंग वील पर लेदर फिनिश है. मारूति एक्सएल6 का माइलेज 17.99 से 19.01 किमी/लीटर है. मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.01 किमी/लीटर है. ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17.99 किमी/लीटर है.